India Prime News

रोड बनने के एक माह बाद ही धंस गया पीसीसी पथ

कैमूर में रोड बनने के एक माह बाद ही धंस गया पीसीसी सड़क और नाला,एसडीएम ने कहा होगी कार्यवाही

कैमूर,(बिहार):बिहार में जहां एक तरफ पुल गिर रहे हैं वही मोहनिया में एक माह पूर्व बनी सड़क और नाला पूरी तरह धंस गया।चढ़ गया भ्रष्टाचार के भेटकैमूर जिले के मोहनिया के वार्ड नंबर 7 में एक माह पूर्व लगभग 6 लाख राशि की लागत से बनी पीसी से सड़क और नाला धंस गया स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर संबंधित ठेकेदार और विभाग पर घटिया सामग्री का उपयोग करने और गलत तरीके से सड़क बनाने का आरोप लगाया है।मोहनिया वार्ड 7 के रहने वाले गोलू ने बताया कि सड़क बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और सही से निर्माण नहीं कराया गया है जिसके कारण सड़क और नाल टूट गया जब बन रहा था तो हम लोगों को काफी खुशी हुई लेकिन यह खुशी एक माह भी नहीं चल सका।वही नगर वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात शुरू हो चुका है ऐसे में कैमूर प्रशासन ध्यान नहीं देगा तो पूरा गंदे नाली का पानी हम सभी के घरों में घुस रहा है पानीजिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि ठेकेदार के लापरवाही और कम मटेरियल के कारण यह सड़क टूटी है इसमें पूरी तरह लापरवाही है।मैं कैमूर प्रशासन से जांच की मांग करती हूं।वही इस मामले में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है मेरे द्वारा खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा और संबंधित मामले में जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version