वरीय पुलिस अधीक्षक ने थाना में कांडो की समीक्षा एवं थाना में संधारित पंजीयों का निरीक्षण किया
India Prime News
वरीय पुलिस अधीक्षक,भागलपुर के द्वारा लोदीपुर थाना में कांडो की समीक्षा एवं थाना में संधारित पंजीयों का निरीक्षण किया गया.
शुभम कुमार/भागलपुर:वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा लोदीपुर थाना में कांडो की समीक्षा एवं थाना में संधारित पंजीयों का निरीक्षण किया गया. थानाध्यक्ष को पूर्व के लंबित कांड, पॉकेट डिस्पोजल को अघतन करने का निर्देश दिया गया तथा CCTNS में शत प्रतिशत प्रविष्टि का भी निर्देश दिया गया।