India Prime News

विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं राज्य सरकर पर जमकर निशाना साधा

जमशेदपुर मे भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश के संयोजक नीरज सिंह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे व्याप्त जन समस्याओं को लेकर मीडिया से मुख़ातिब हुए, जहां उन्होने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं राज्य सरकर पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा की पुरे कोल्हान मे सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल है जो पूर्ण रूप से बेहाल है, अस्पताल मे चिकित्सक सहित चिकित्सा कर्मियों की घोर कमी है,

 

 

अस्पताल का बिल्डिंग जर्ज़र है और कई बार यहाँ हादसे भी हो चुके हैँ, अस्पताल मे गन्दगी का अम्बार है, जो खुद ही बिमारियों को आमंत्रित कर रहा है, मंत्री बन्ना गुप्ता के खुद के विधानसभा क्षेत्र मे पेयजल के लिए लोग तरस रहे हैँ, भाजपा द्वारा जो टैंकर के माध्यम से जो पानी की सप्लाई की जा रही है उनसे लोगों को थोड़ी बहुत राहत हो रही है लेकिन विगत साढ़े चार वर्षो मे पानी लोगों को नहीं मिला, साथ ही उन्होने कहा की मंत्री बन्ना गुप्ता आज कल एक नये अभियान मे जुटे हैँ जिसके तहत वे छोटे छोटे बस्तियों एवं धार्मिक स्थलों को उजाड़ कर उसे टाटा कंपनी के हवाले कर रहें हैँ और उसके बदले मंत्री कंपनी से बड़े आवास ले रहें हैँ, उन्होंने कहा की मंत्री बन्ना गुप्ता खुद कहते हैँ की उनके कार्यकर्ता उनके लिए मरने और मारने को तैयार है जो वाकई सही है और इसका उधारहन मानगो के पूर्व कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष है, जो हत्या मामले मे जेल मे बंद है, नीरज सिंह ने कहा की मंत्री ने केवल साढ़े चार सालों मे केवल जनता को ठगने का कार्य किया है जिसे आम जनता को समझने की जरुरत है.

Exit mobile version