India Prime News

विश्व हिन्दू परिषद झारखण्ड प्रान्त के तत्वाधान ने आठ दिवसीय बिरसा सेवा प्रकल्प आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण

जमशेदपुर

जमशेदपुर में विश्व हिन्दू परिषद झारखण्ड प्रान्त के तत्वाधान ने आठ दिवसीय बिरसा सेवा प्रकल्प आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन जुगस्लाई स्थित सेवा सदन प्रांगण मे आयोजित किया गया था, रविवार को इस प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया, जहां तक़रीबन जमशेदपुर के आस पास के 40 गावों के लोग इससे लाभँवित हुए, शिविर के समापन के मौके पर विहिप के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकान्त रायपथ उपस्थित रहे, उन्होने कहा की सनातन संस्कृति मे आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अपनाई जाती है, लेकिन आज के आधुनिक युग मे लोग इस चिकित्सा पद्धति को भूलते जा रहें हैँ, ऐसे मे इस चिकित्सा पद्धति को एक बार फिर से पुर्नजीवित करने के उद्देश्य से ये प्रशिक्षण शिविर लागए जा रहें हैँ.

Exit mobile version