
पूर्वी चंपारण: सुगौली को अनुमण्डल और करमवा रघुनाथपुर को प्रखंड का दर्जा देने की मांग विधानसभा क्षेत्रवासियों द्वारा वर्ष 2011 से हीं की जा रही है। इस मांग को लेकर जन जागरण मंच लगातार सुगौली वासियों एवं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जागरूक करने के साथ-साथ जन सहयोग से सरकार तक इस जन भावना को पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रस्तावित बिहार भ्रमण के दौरान सुगौली प्रखण्ड के उत्तरी सुगांव पंचायत के पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में आगामी 24 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर 20 दिसम्बर को एक बैठक हुई।
मंच के सचिव मधुरेन कुमार एवं वरीय सदस्य प्रो किशोरी प्रसाद भारती ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुगौली के इस ऐतिहासिक भारत नेपाल सन्धि भूमि पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आभार प्रकट किया। मधुरेन कुमार ने कहा कि सुगौली के व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता एवं प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि अपने-अपने स्तर से एक ज्ञापन सौप कर सुगौली को अनुमण्डल एवं करमवा रघुनाथपुर को प्रखंड का दर्जा दिलाने हेतु मांग रखी जायगी।
2014 में लोक सभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणा पत्र में सुगौली को अनुमण्डल एवं करमवा रघुनाथपुर को प्रखंड का दर्जा देने का आस्वासन दिया था। वर्ष 2013 में सरकार के अवर सचिव कुन्दन कुमार श्रीवास्तव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के पत्र के आलोक में जिला प्रशासन,पूर्वी चम्पारण के आदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुगौली ने अपने पत्रांक 1152 दिनांक 18-09-2013 द्वारा विहित प्रपत्र में सरकार द्वारा मांगी सूचना नक्शा के साथ जिला मुख्यालय को उपलब्ध भी कराया।
जिला प्रशासन के आदेश से सुगौली नगर पंचायत समिति एवं सुगौली प्रखण्ड पंचायत समिति से भी यह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित है। मौके पर मधुरेन कुमार,प्रो किशोरी प्रसाद भारती,राजा सिंह, अशोक कुमार गुप्ता,ऐनुल हक, डाॅ संत साह,डाॅ प्रो पवन सहनी,उदय प्रकाश श्रीवास्तव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।