India Prime News

शराब के नशा में गाली देने पर मारपीट, वार्ड सदस्य, डीलर सभी सहित आधा दर्जन से अधिक जख्मी

नवगछिया: नारायणपुर गांव के एससी टोला में सोमवार की रात शराब के नशा में गाली गलौज, हंगामा करने पर दो पक्ष में मारपीट हुआ । मारपीट में नारायणपुर गांव के डीलर राजकिशोर पासवान उर्फ बीडीओ पासवान व राकेश कुमार रौशन जख्मी हो गया है।

 

 

दूसरे पक्ष से पलटन रविदास ,कुंदन देवी व शबनम कुमारी जख्मी बताया जा रहा है। भवानीपुर पुलिस ने पलटन रविदास को हिरासत में लिया।पुलिस मामले का जांच पड़ताल कर रही है। इसी मारपीट का असर मंगलवार की सुबह भी देखने को मिला। मंगलवार की सुबह एससी टोला वार्ड संख्या एक का वार्ड सदस्य अनिल रविदाद मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था।

 

 

अनिल रविदास विद्यालय का वाहन चलाता है। वाहन में वह बच्चों को घर से विद्यालय और विद्यालय से घर पहुंचाने का काम करता है। विद्यालय वाहन पर बच्चों को विद्यालय से छोड़कर वह अपने मोटरसाइकिल से घर आ रहा था। अनिल ने बताया कि घर के पास चार व्यक्ति ने मोटरसाईकिल रोककर मोटरसाइकिल पर से जबरदस्ती खींच लिया।

 

 

बुरी तरह से मारपीट करके जख्मी कर दिया। उसके मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त किया। वार्ड सदस्य इसकी जानकारी भवानीपुर पुलिस को मोबाइल पर दिया। अनिल रविदास ने प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाया और प्राथमिकी के लिए भवानीपुर थाना में आवेदन देने की बात उसने कही है।

 

 

चकरामी में दो पक्षों में विवाद को लेकर गांव के ही भोला कुमार शर्मा का सिर फट गया है। जख्मी ने गांव के ही चंदेश्वरी शर्मा पर सिर फोड़कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने घायल का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया है।

Exit mobile version