India Prime News

शादी के नियत से प्रेमी संग भागी नाबालिग लड़की को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

मधुबनी: हरलाखी प्रखंड के भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित 48वीं वाहिनी सशत्र सीमा वल चौकी पिपरौन के जवानों के द्वारा चैक पोस्ट ड्यूटि के दौरान एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट डियूटी के दौरान लड़का व लड़की नेपाल जाते हुए दिखाई दिये जिनको रोककर आवश्यक पूछताछ की तो लड़के ने अपना नाम अभिषेक कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता संभू राय, ग्राम – हनुमानगंज जिला –दरभंगा (बिहार) बताया जबकि लड़की ने अपना पता जिला दरभंगा बताया जिसके बाद उपरोक्त पकड़े गए

 

दोनों से पूछताछ के दौरान उन्हे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा गया तो लड़की के पास कोई पहचान पत्र नहीं पाया गया जिसके बाद जवानों को संदेह हुआ लड़की के नाबालिग प्रतीक होने पर समवाय पिपरौन प्रभारी – निरीक्षक – सुनील दत्त द्वारा सूचना सर्वो प्रयास संस्थान मधुबनी को दी गई

 

 

साथ ही उसे मौके पर बुलाया गया संस्था के सदस्यों के द्वारा दोनों से गहन पूछताछ की गई जिसके बाद पूरे मामले की सूचना लड़की के घर वालों को दी गई। जिसके बाद घर वालों को बिना बताए शादी करने नेपाल जाने की बात सामने आई साथ ही लड़की के नावालिग होने की बात भी सामने आई

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए कैम्प इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी आवश्यक कार्यवाई हेतु हरलाखी थाने को सुपुर्द किया गया है

Exit mobile version