India Prime News

शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग कैलाशपुर के समीप जुगाड़ ठेला से धक्का लगने पर एक व्यक्ति की मौत

शाहकुंड -असरगंज मुख्य मार्ग कैलाशपुर के समीप जुगाड़ ठेला से धक्का लगने पर एक व्यक्ति की मौत

भरत पोद्दार/शाहकुंड:शाहकुंड असरगंज मुख्य मार्ग कैलाशपुर के समीप अज्ञात जुगाड़ ठेला से धक्का लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मौत के दो घंटा बाद घर वाले को पता चला तो वह लोग दौड़ते हुए शव के पास आया तब तक उनकी मौत हो चुकीथी। आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर शाहकुंड थाना पुलिस पहुंच कर शवको कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई।शव की पहचान बेचन सिंह उम्र 55 वर्ष घर लक्ष्मणाडीह शहजादपुर शाह कुंड के रूप में हुई है। शाहकुंड थाना अध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया है कि अभी मृत् परिवार की तरफ से आवेदन नहीं आया है।

Exit mobile version