सतबरवा में राशन कार्ड केवाईसी करने के नाम पर डीलर ग्राहकों से वसूल रहे हैं पैसा!
पलामू:जिले के सतबरवा प्रखंड के पोची पंचायत में आए दिन डीलर पोची निवासी भूषण शुक्ला प्रत्येक व्यक्ति से राशन कार्ड केवाईसी करने के नाम पर 50 रुपया उगाही कर रहे हैं। पोची पंचायत निवासी राजेंद्र प्रसाद सोनी ने बताया कि डीलर के पास राशन कार्ड केवाईसी करने में 50 रुपए उन्हें देना पड़ा है। लाख मना किया, लेकिन डीलर साहब नहीं सुने। पैसा लेने के बाद ही डीलर द्वारा केवाईसी किया गया। डीलर के द्वारा पैसा लिए जाने के संबंध में एमओ अरविंद कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि राशन कार्ड केवाईसी डीलरों को निशुल्क सेवा देना है। इसमें एक चवन्नी पैसा लगने की बात नहीं है। वही ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस तरह का हरकत डीलर साहब का जारी है तो उच्च अधिकारी इस मामला को गंभीरता से लेते हुए जांच करें। वहीं कुछ राशन कार्ड धारकों ने बताया कि 5 केजी राशन पर डीलर भूषण शुक्ला 500 ग्राम राशन काटते हैं, जो कि यह गलत है। ग्रामीणों में पलामू उपायुक्त से मामले की जांच कर दोषी डीलर पर कार्रवाई की मांग किया है।