India Prime News

समस्तीपुर में एक बच्चे का हुआ अपहरण, अपृहत बच्चा अपहरणकर्ता के चुंगल से भाग पहुंचा थाना

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव की है जहां उक्त गांव निवासी सुरजीत कुमार के 12 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार अपने घर से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित दुकान से कॉपी लेने जा रहा था कि गांव के ही एक बाइक से 2 की संख्या में पूर्व से रास्ते में घात लगाए अपहरणकर्ताओं ने उक्त बच्चे को मुंह दबा अपने बाइक पर बैठा लिया और किसी बगीचे में ले जाकर उसके साथ मारपीट किया।

 

 

फिर पटोरी बाजार होते हुए कहीं अन्यत्र ले जा रहा था कि चंदन चौक के पास जब अपहरणकर्ताओं ने गाड़ी रोक किसी से बात करने लगा।

 

इसी बीच अपहृत बच्चा अपहरणकर्ताओं से आंख बचा वहां से भाग निकला एवं भागने के क्रम में मिले अपने एक ग्रामीणों के सहयोग से अपने परिजनों से घटना की जानकारी दी तथा थाना पहुंचा।

 

बाद में बच्चे के माता पिता समेत थाने पर अन्य परिजन भी पहुंचे तथा घटना से संबंधित आवेदन स्थानीय थाने में दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जाता है।

 

समस्तीपुर से रामरूप राय की रिपोर्ट

Exit mobile version