India Prime News

सी.आर.पी.एफ. सिलीगुड़ी में “राष्ट्रीय एकता दिवस” समारोह का आयोजन

सी.आर.पी.एफ. सिलीगुड़ी में “राष्ट्रीय एकता दिवस” समारोह का आयोजन

सिलीगुड़ी:कावाखली स्थित सी.आर.पी.एफ., ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी के संयुक्त तत्वाधान में ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ की जयंति के अवसर पर दिनांक 29/10/2024 को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया । ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ हर वर्ष 31 अक्टूबर को स्वतंत्र भारत के प्रथम ‘गृह मंत्री’ एवं ‘लौह पुरुष’ के नाम से प्रख्यात ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । महनिदेशालय, के.रि.पु.बल के निर्देशानुसार इस वर्ष ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ का आयोजन दिनांक 29/10/2024 को श्री पंकज कुमार, डी.आई.जी., ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी की अध्यक्षता में किया गया ।इस अवसर पर ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी के प्रशासनिक भवन के सामने श्री पंकज कुमार, डी.आई.जी., ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी के द्वारा उपस्थित अधिकारियों व जवानों को “राष्ट्रीय एकता शपथ” दिलाई गई । “राष्ट्रीय एकता दिवस की सभी को बधाई देते हुए श्री पंकज कुमार ने कहा कि देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने तथा सरदार पटेल के सपनों को साकार करने में यह बल सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है । उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि राष्ट्रीय एकता एक ऐसी प्रबल शक्ति है, जो वीरता और बलिदान के कार्यों को बढ़ावा देती है और लोगों में आत्म-विश्वास पैदा करती है । किसी भी देश का आधार उसकी एकता एवं अखंडता में ही निहित होता है । सी.आर.पी.एफ. भी विविधताओं से भरा एक ऐसा संगठन है, जिसमें अलग-अलग प्रांतों से आए लोग एक साथ मिलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना-अपना योगदान दे रहे हैं । ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य है कि अपने देश को सदैव एकता के सूत्र में बाँधे रखें ।इस समारोह में श्री पंकज कुमार, डी.आई.जी., ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी व श्री सुरेन्द्र सिंह, कमाण्डेंट, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी सहित रेंज कार्यालय, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी, सी.डब्ल्यू.एस.-3 एवं 232 (महिला) बटालियन के सभी अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे.

Exit mobile version