सोशल मीडिया पर हथियार लहरानें वाले युवक को पुलिस 04 घंटे के अंदर सिखाया सबक
India Prime News
सोशल मीडिया पर हथियार लहरानें वाला युवक 04 घंटे के अंदर हथियार सहित गिरफ्तार, विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
शुभम कुमार/भागलपुर:जगदीशपुर थाना को समय करीब 18:28 बजे एक युवक का हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ।वायरल वीडियो के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जगदीशपुर थाना में सनहा दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई।उक्त टीम द्वारा सत्यापन कर संतोष कुमार मंडल, पे०-सुभाष मंडल, सा०-बादे हसनपुर, थाना-जगदीशपुर, जिला-भागलपुर को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की गई। संतोष मंडल की निशानदेही पर 04 घंटे के अंदर उनके घर से विधिवत छापेमारी कर वायरल हुए हथियार एवं कारतुस बरामद कर लिया गया।इस संबंध में जगदीशपुर थाना कांड सं0-13/25 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया।संतोष मंडल के द्वारा हथियार प्रदर्शन एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों में भय व्याप्त, दहशत एवं दबंगई करने जैसा प्रतीत होता है, जो गैर कानूनी है।आपराधिक इतिहास:- संतोष मंडल शराब पीने के आरोप में उत्पाद थाना के द्वारा जेल भेजा जा चुका है
01. देशी कट्टा-02
02. कारतुस-01 (315 बोर)
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष मंडल, पे०-सुभाष मंडल, सा०-बादे हसनपुर, थाना-जगदीशपुर, जिला-भागलपुर के रूप में हुई है.