India Prime News

स्काउट भवन भागलपुर में राज्य स्तरीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया

 

स्काउट भवन भागलपुर में बुधवार को दोपहर 2:00 बजे राज्य स्तरीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया
भागलपुर, अरवल, अररिया, नालंदा, पूर्णिया ,सहरसा, कैमूर, शिवहर से लगभग 60 स्काउट /गाइड/ स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन भाग ले रहे हैं।

 

 

यह कार्यक्रम लगातार 22.12.2024 तक संचालित रहेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के जिला सचिव श्री प्रवीण कुमार झा का महत्वपूर्ण योगदान हो रहा है।

 

 

इस शिविर के संचालक मंडल में शिविर प्रभारी विपिन कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट भागलपुर, दिवाकर कुमार, जिला संगठन आयुक्त पूर्णिया, सुश्री आकांक्षा प्रिया, जिला संगठन आयुक्त गाइड भागलपुर और मोहम्मद अकीलुर रजा, जिला संगठन आयुक्त मुंगेर शामिल हैं कार्यक्रम के सफल संचालन में रेंजर नैंसी रानी का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version