India Prime News

स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुखिया जी को करेंगे सम्मानित 

स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुखिया जी को करेंगे सम्मानित 

मोतिहारी:इस बार के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी चंपारण जिले के एक पंचायत की महिला मुखिया सुनिता देवी को सम्मानित करेंगे ।महिला मुखिया को यह सम्मान उनके उत्कृष्ठ कार्यो को लेकर किया जाना है ।इस बात की जानकारी जबसे पंचायत वालो को मिली है तबसे वे काफी ख़ुशी महसूस कर रहे हैं ।आपको बतादें की पूर्वी चंपारण जिले का अंतिम पंचायत प्रथम पंक्ति में आ गया है और एक इतिहास रचने जा रहा है ।यह पंचायत भारत नेपाल बॉर्डर के करीब छौड़ादानो प्रखंड का महुअवा पंचायत है जहाँ की महिला मुखिया है सुनिता देवी ।सुनिता देवे ने अपने पंचायत को विकास का बेहतर रूप देने के ख्याल से कई तरह के अनोखें कार्य किये है। जिसमे मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है जिसमे बच्चे खलेते खलेते में बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं । इसके साथ ही विद्यालयो के चारदीवारी , सड़क की सुविधा के साथ साथ अपने पंचायत को अलग पंचायत की पहचान देने के लिए भारत नेपाल सीमा पर एक भव्य गेटवे बनवाया है । जिसकी चर्चा काफी है । और यही वजह है कि जिले के अंतिम पंचायत का चयन बेहतर कार्य को लेकर प्रथम पंचायत के रूप में हुआ है । और अब इसके लिए यहाँ के मुखिया को देश के प्रधान मंत्री सम्मानित करने जा रहे हैं ।

Chandwa में निकली अद्भुद कांवड़ यात्रा,हर हर बम बम के उद्घोष से गूंज उठा पूरा तरल,अनल,गगन,पवन#mahakal

Exit mobile version