India Prime News

अज्ञात वाहन चालक ने सड़क किनारे खेल रहे बालक को कुचला, घटना स्थल पर ही मौत

मधुबनी: हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच 227 मुख्य मार्ग स्थित पिपरौन गांव में तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन चालक ने सड़क किनारे खेल रहे एक किशोर को कुचलकर भाग गया।

 

जिससे घटना स्थल पर ही किशोर का मौत हो गया। मृतक की पहचान पिपरौन गांव निवासी सुजीत महतो की करीब छह वर्षीय बालक सुधांशु कुमार के रूप में बताया गया है।

 

घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालक एनएच किनारे खेल रहा था। इसी दौरान एनएच 227 के रास्ते पिपरौन चौक की ओर से आ रहे अज्ञात स्कॉर्पियो चालक ने बालक को कुचल कर फरार हो गया

इधर घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने एनएच 227 को जाम कर जमकर बबाल काटा। इधर सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

 

 

घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो रहा है। समाचार प्रेषण तक एनएच 227 से जाम हटवाने के लिए प्रशासन लगे हुए थे।

 

Report by Ranjeet Kumar Mishra, Madhubani 

Exit mobile version