India Prime News

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके तैलचित्र पर भाजपा के लोगों ने की पुष्पांजलि अर्पित

मधुबनी: हरलाखी भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉo राम कृपाल महतो के नेतृत्व में भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी

 

इस अवसर पर विशौल गांव स्थित दुर्गा मंदिर व फुलहर गांव स्थित गिरिजा माई मंदिर के प्रांगण में भाजपा के लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी की तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रंद्धाजलि दी

 

मंडल अध्यक्ष डॉ. महतो ने कहा कि अटल जी देश का ऐसा नेता थे जिनके लिए देश प्रथम था. सभी दलों का नेता उनको सम्मान देते थे. अटल जी सुशासन का जो मॉडल प्रधानमंत्री काल में देश के लिए रखा उसको देश सदैव सराहा

 

 

भाजपा वरिष्ठ नेता गौरी शंकर महतो ने कहा कि अटल जी राजनीति के युगपुरुष थे. उनके नेतृत्व में ही कारगिल युद्ध मे विजयी प्राप्त की गयी. कहा कि अटल जी का प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल का आज भी दुनिया भर में सराहना होती है

 

मौके पर जंगबहादुर यादव, रूपेश कुमार मिश्र, संजीव पंजियार, श्रवण नायक, पदारथ राउत, मनु झा, तेज नारायण यादव, श्रवण झा, बंटी सिंह, पिंटू झा, भंडारी सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की

Exit mobile version