India Prime News

अपनी रणनीति तय करने के लिए मुखिया संघ ने किया बैठक

अपनी रणनीति तय करने के लिए मुखिया संघ ने किया बैठक

शुभम कुमार/भागलपुर त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरीयो के अधिकारों में कटौती के खिलाफ भागलपुर जिला मुखिया संघ के द्वारा जिला स्तरीय बैठक भागलपुर के निजी होटल में किया गया। इस बैठक का नेतृत्व मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने किया। इसको लेकर मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि पूरे बिहार के मुखिया के साथ बिहार सरकार सौतेलापन कर रही है मुखिया के अधिकारों को छीन रही है इससे हम जैसे जनप्रतिनिधि को जनता का खड़ी खोटी सुनना पड़ता है इसका हम लोग विरोध करते हैं आगे उन्होंने कहा कि यह विरोध झांकी है आंधी तो बाकी है। आज के इस कार्यक्रम में खुटाहा पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार,मुखिया झुंपा सिंह मुखिया सोनी भारती सहित पूरे भागलपुर जिला के सभी मुखिया मौजूद थे।

Exit mobile version