India Prime News

अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाये प्रशासन:प्रकाश राम

अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाये प्रशासन :- प्रकाश राम

विधायक ने कहा वरीय अधिकारियों से मिलकर समाधान के संबंध में करेंगे चर्चा

लोगों के मन में भयमुक्त वातावरण होना जरूरी

लातेहार,(झारखंड):जिले में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर लातेहार विधायक प्रकाश राम ने चिंता जाहिर करते हुए इस संबंध में वरीय अधिकारियों से मिलकर इसका समाधान हेतु चर्चा करने की बात कही है। विधायक प्रकाश राम ने कहा कि लोगों के अंदर भयमुक्त वातावरण स्थापित हो इस दिशा में सभी को पहल करनी होगी। अपराधियों को लातेहार में प्रश्रय किसी भी कीमत में नहीं मिलना चाहिए। विधायक ने यह भी कहा कि युवा नशे में आकर कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इस पर रोकथाम बेहद जरूरी है। विधायक श्री राम ने आगे कहा कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए वे हर कदम उठाने क़ो तैयार है।

Exit mobile version