मधुबनी: खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर गांव के पास अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे एक स्कार्पियो पर तीन युवकों को हथियार के साथ खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार गिरफ्तार किया।
इस संबंध में प्रेस को पुलिस द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ठाहर रेलवे गुमटी के पास एक काले रंग की स्कार्पियो में कुछ अपराधियों के बैठे होने तथा किसी अपराध की योजना बनाने की सूचना मिली सूचना के सत्यापन में स्थानीय थाना पुलिस जैसे ही वहां पहुंची अपराधी अपनी गाड़ी स्टार्ट कर वहां से भागने लगे। पुलिस ने शस्त्र बल के सहयोग से चालक सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तीनों युवकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के छपराढ़ी ग्राम निवासी हरि यादव के पुत्र दिवाकर कुमार उर्फ उमेश यादव, झरी यादव के पुत्र मदन यादव, तथा इसी गांव के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बासुदेव यादव के पुत्र बालेश्वर यादव के रुप में की गई।
युवकों की तालाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस बरामद की गई। पूछताछ बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया में मधुबनी भेज दिया गया। एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों में नरार पूर्वी पंचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर यादव सहित जेल भेजे गए तीनों युवक किसी अपराध की योजना बना रहे थे।
हथियार के साथ तीनों को स्थानीय थाना पुलिस द्वारा ठाहर गुमती के पास से गिरफ्तार किया गया वंही इस मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Report by Ranjeet Kumar Mishra, Madhubani