India Prime News

अपराध को अंजाम देने के पहले हथियार सहित हुआ गिरफ्तार हुआ अपराधी

अपराध को अंजाम देने के पहले हथियार सहित हुआ गिरफ्तार हुआ अपराधी

सहरसा,(बिहार):डीआईओ एवं एसटीएफ पटना की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आई। सूचना मिलने पर तत्काल एसडीपीओ एवं डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। और त्वरित कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना विकास झा एवं दो लाख का इनामी समस्तीपुर जिला का मोस्ट वांटेड अपराधी मनीष कुमार उर्फ मनिया को अन्य सहयोगियों के साथ हथियार व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी हिमांशु ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये शराब कारोबारी एवं कुख्यात अपराधी गोविंद सिंह को कार सहित तनिष्क शो रूम के पास से गिरफ्तार किया। जिसके निशानदेही पर पूरब बाजार स्थित एक होटल से चर्चित अपराधी विकास झा और मनीष कुमार उर्फ मनिया के साथ एक अन्य अपराधी आशुतोष कुमार झा को भी गिरफ्तार किया। इसके पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 14 जिंदा कारतूस बरामद किया। उन्होंने कहा कि यह गैंग पिछले कुछ महीनों से शहर के दो बड़े ज्वेलरी शॉप तनिष्क व दहलान ज्वेलर्स को लूटने का प्लान बना रहे थे। सभी अपराधी यहां किराये के घर लेकर रह रहे थे। विकास झा ने नीरज झा के नाम पर नकली आधार कार्ड बना रखा था।गुगल मैपिंग के माध्यम से ये चारों रेकी कर लिया था। कल दोपहर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था।रेकी करने के लिए और शहर में घुमने के लिए ये लोग थार गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। समय रहते पुलिस की तत्परता से इनलोगो को पकड़ लिया जाने से ना सिर्फ एक बड़ी घटना को टाला जा सका। गिरफ्तार अभियुक्त विकास झा इससे पहले बिहार सहित अन्य राज्यो में लूट की घटना जैसे हाजीपुर मुथुट फाइनेंस, बेगुसराय ज्वेलरी शॉप लूट, बंगाल में हुए एक बड़ी चोरी सहित कई मामले का अभियुक्त है।जबकि मनीष कुमार उर्फ मनिया लसमस्तीपुर में एक डबल मर्डर केस में दो लाख का ईनामी भी है, गिरफ्तार चारो अपराधीयों का अपना लंबा अपराधिक इतिहास है। पुलिस इन सभी अपराधियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version