भागलपुर सुल्तानगंज रेलखंड के 326/5 अब्जूगंज के समीप गुरुवार को पुलिस ने एक 65 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त महिला की मौत किसी ट्रेन के कटने से हुई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सुल्तानगंज रेल आरपीएफ को गुरुवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे सूचना मिली थी कि किसी ट्रेन के कटने से एक अज्ञात महिला की मृत्यु हो गई है। घटना स्थल पर पहुंचकर रेलवे एसआई पीयूष कुमार ने अज्ञात महिला के शव को सुलतानगंज थाना को सुपुर्द कर दिया।
महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।