
असहाय एवं निर्बल पीड़ित विकलांग महिला के घर चोरी
शुभम कुमार/भागलपुर:पीड़ित विकलांग महिला श्रेयशी ने कहा कि में और मेरी बेटी अपने जीजा अशोक कुमार का फोन आया इन्होंने कहा कि श्रेयशी आप मेरे घर नाथनगर चले आइए क्योंकि आपकी दीदी की तबियत बहुत खराब है जितना जल्दी हो आप चले आए मैं सारे काम छोड़ कर अपनी बेटी के साथ दीदी के ससुराल चले गए वहां से जब लौटे तो मेरे बरामदे की ताला लॉक थी जैसा कि मैंने पूर्व में नाथनगर जाने में की थी जब ताला खोल कर अंदर गई तो देखती की ना स्कूटी थी ना ही अन्य सामान सोना ,चांदी एवं शैक्षणिक योग्यता, स्वास्थ्य संबंधित सारा दस्तावेज ,पिता जी के जमीन की दी हुई मुझे दस्तावेज के साथ कुल 8 लाख रुपए के लगभग समान, सभी चोरी हो गई जबकि मैं अपने भाभी – कंचन देवी इनको बताकर गई थी परंतु इन दोनों ने ही मेरी सारी समान चोरी कर ली गई मुझ निसहाय को कोई सहारा नहीं है मैं तुरंत आवेदन के साथ जीरोमाइल थाना गई थानेदार ने मुझे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं अभी कोई कारवाई नहीं कर सकते बाद में आइए जब मुझे ऐसा उन्होंने कहा तो में आज आईजी साहेब के यहां आवेदन दे रही