India Prime News

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

बरुन कुमार/भागलपुर,सुलतानगंज:भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका सहायिका अपनी मांगों को लेकर बिहार सरकार से लेकर भारत से वषों से मांग पूरा नहीं करने, और सेविका सहायिका पर विभागीय पदाधिकारी के द्वारा मानसिक दबाव बढ़ाने,के खिलाफ सुलतानगंज प्रखंड परिसर में जमकर विरोध करते हुए, सेविका रीना कुमारी, और सुभद्रा कुमारी ,नीलम कुमारी,सुधा कुमारी, सुनिता कुमारी, ने कहा आईसीडीएस विभागीय पदाधिकारी के द्वारा, दिन वे दिन काम को बढ़ाया जा रहा। सेविका का यह भी कहना हैं। एक तो 2017 में 3 G मोबाइल दिया गया था। जोकि काम करना बंद कर दिया है। वही आईसीडीएस विभागीय पदाधिकारी ने T.H.R यानी कहा जाएं तो लाभान्वित बच्चों, और गर्भवती धात्री महिलाओं को,टेक होम राशन,F.R.S , e.kyec माध्यम से देने की फरमान जारी कर दिया गया है।आंगनबाड़ी सेविका ने यह भी कहा।जब मोबाइल दिया ही नहीं गया हैं। सेविका किस आधार पर काम करेंगी।एक तरफ सरकार डिजिटल डंडियां बनाने की बात करते हैं,नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं,नारी को सशक्त बनाने की बात करते हैं। आखिर किस आधार पर,सेविका सहायिका चार घंटे के बदले 12 घंटे,सेविका सहायिका ने यह भी कहा, मेरी मांगें पूरी नहीं होती हैं। आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में, सरकार का विरोध करने की बात कही।

Exit mobile version