India Prime News

आज सैनडिस कंपाउंड के प्रागंण में हुई सदस्यों ने तैयारी को भव्य बनाने का समुचित प्रयास की बात कही

भागलपुर महोत्सव आयोजन समिति की समीक्षा बैठक आज सैनडिस कंपाउंड के प्रागंण में हुई सदस्यों ने तैयारी को भव्य बनाने का समुचित प्रयास की बात कही l

 

भागलपुर महोत्सव का आयोजन 15 से 19 दिसंबर तक सैनडिस्क कंपाउंड में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन 15 दिसंबर को दिन में 1:00 बजे किया जाएगा.आज अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार पंडाल प्रांगण का निरीक्षण किया और आयोजनकरता को आवश्यक निर्देश दिए l

 

आयोजन की तैयारी को लेकर अध्यक्ष रमन कर्ण ने बताया कि माननीय राज्यपाल महोदय का कार्यक्रम को रीशेड्यूल किया गया है अब यह महोत्सव कार्यक्रम 1:00 बजे दिन में प्रारंभ होगा lउद्घाटन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है l

 

समीक्षा बैठक में सचिव सतनारायण प्रसाद ,आनंद श्रीवास्तव, नरेश शाह, संतोष कुमार, दीपक सिंह, चंद्रशेखर राय ,नीरज जायसवाल ,प्रोफेसर एजाज अली रोज ,सोहेल अख्तर , कमल जायसवाल ,विनोद कुमार, नितेश नंदा, कृष्णा साह ,सतपाल सिंह, महताब आलम, सरदार हरविंदर सिंह, जितेंद्र घोष एवं अन्य काई सदस्यों ने भाग लिया l

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

Exit mobile version