India Prime News

आरोपी के घर पुलिस कुर्की करने पहुंची तो आरोपी ने थाना में किया आत्मसमर्पण

आरोपी के घर पुलिस कुर्की करने पहुंची तो आरोपी ने थाना में किया आत्मसमर्पण

शुभम कुमार/भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले में हत्या के आरोपी प्रमोद यादव के घर का कुर्की करने के लिए पुलिस पहुंची जब पुलिस ने कुर्की की प्रक्रिया को रविवार को दोपहर 2:00 प्रारंभ किया तो पुलिस और आरोपी के घर वालों के बीच कहा सुनी भी हुई पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा । आरोपी के घर की महिला पुलिस के सामने हाथ जोड़कर मिनट मांग रही थी कि हमें कुछ दिन का और समय दिया जाए लेकिन पुलिस का कहना था कि न्यायालय का आर्डर हो गया है हम इसे रोक नहीं सकते।पुलिस आरोपी के घर का सामान ट्रैक्टर पर मजदूरों के द्वारा लोड ही करवा रहा था इसी बीच आरोपी प्रमोद यादव बरारी थाना में आत्म समर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कुर्की की प्रक्रिया को रोक दिया कुर्की की प्रक्रिया में भागलपुर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी बरारी थाना अध्यक्ष अभय शंकर के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे इस पूरे मामले को लेकर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रमोद यादव हत्या का आरोपी था और पिछले 4 साल से फरार चल रहा था उनके घर पर पिछले दिनों इश्तेहार भी चिपकाए गया था । प्रमोद यादव थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है और पुलिस पूछताछ कर रही है वहीं प्रमोद का पुत्र का कहना था कि मेरे पिता निर्दोष हैं और इन्हें हत्या का मुकदमा में फंसा दिया गया है ।आपको बता दें कि जमीनी विवाद में पशुपालक का हत्या किया गया था।

Exit mobile version