India Prime News

आवश्यकता ही आविष्कार की जाननी होती है – मंत्री हरि सहनी

 

भारत में सिर्फ एक ही ऐसी पार्टी है जो देश हिट, संस्कृति की रक्षा, धर्म की रक्षा करेगी और कर रही है। देश में पंद्रह सौ पार्टी है हर कोई किसी ना किसी पार्टी की सदस्यता लेकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें यह उनका नैतिक कर्तव्य है, पर जब सदस्यता ग्रहण करने की बात हो तब यह जरूर सोचें कि मैं किस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहा हूं

 

 

मैं उस पार्टी का सदस्यता ग्रहण करूंगा जो मेरे हित, मेरे देश और धर्म संस्कृति के हित में कार्य करे और इसकी रक्षा करे उसी पार्टी की सदस्यता ले और वह एक मात्र पार्टी है भारतीय जनता पार्टी। भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा को मजबूत करें और जब भाजपा मजबूत होगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा। आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रही है, चाहे किसी देश में युद्ध के आसार बना हो या फिर युद्ध छिड़ जाता है तो उस देश के बीच शांति कायम करने भी नरेंद्र मोदी जी ही जाते हैं

 

 

 

जब हम यह बात देखते हैं तो हमारा हृदय गर्व से फूल जाता है। अपने आपको मल्लाह का नेता कहने वाले वीआईपी पार्टी के मुखिया मुखेश सहनी सिर्फ अपने भाषणों में ही निषाद समाज की बात कहते हैं पर जब इसी निषाद समाज को चुनाव में टिकट देने की बात आती है तो वो टिकट किसी साहनी को नहीं पूंजी पतियों को देते हैं, यह कैसा सहनी नेता हैं। मुकेश साहनी ने सिर्फ निषाद समाज को बरगलाने का काम किया है।

 

 

 

बिहार के धरती पर कोई माई के लाल यह ख दे कि आज तक किसी पार्टी ने निषाद समाज को इतना सम्मान दिया है जितना सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने निषाद समाज को दिया है। मैंने हमेश निषाद समाज के हित को लेकर अपना जीवन समर्पित किया है और आगे भी समर्पित करता रहूंगा।

 

 

जिस चौकीदार को आपने अपने देश की चौकीदारी के लिए चुना है मैं विश्वास दिलाता हूं वो चौकीदार पूरी निष्ठा और ईमानदारी से देश की चौकीदारी कर रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को डिग्री दिलाने के लिए नहीं नौकरी लेने के लिए पढ़ाइए।

 

 

 

उन्होंने कहा कि हम वेदव्यास का वंशज हूं हम चतुर विद्वान केवट के वंशज हैं हमें इनके तरह ही देश हित के लिए त्याग करना होगा। मंत्री हरि सहनी ने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं में काफी ऊर्जा भरा। साथ ही भारतीय जनता पार्टी को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को अधिक से अधिक वोट दिलाने का संकल्प लेने को प्रति बद्ध होने के लिए कहा। ताकि एनडीए की मजबूत सरकार बनाया जा सके।

 

Report by Kumar Gaurav, Madhubani 

Exit mobile version