India Prime News

एसएसपी की दिखी दरियादिली काफीले को रोक मिले बुजुर्ग महिला से

एसएसपी की दिखी दरियादिली काफीले को रोक मिले बुजुर्ग महिला से

मुजफ्फरपुर,(बिहार):एसएसपी की दिखाई दरियादिली अपने काफिले को रोक मिले बुजुर्ग फरियादी महिला से संबंधित थाना अध्यक्ष को कार्रवाई का दिया निर्देश आपको बताते चले कि दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर के एसएसपी कार्यालय का है जहां अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ज़मीनी विवाद से संबंधित मामले को लेकर एसएसपी कार्यालय के गेट पर बैठी हुई थी और वह अपना फरियाद लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार से मिलने पहुंची थी हालांकि इस दौरान मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा अपराध संगोष्ठी की बैठक आयोजित की गई थी जिस कारण वह महिला मुजफ्फरपुर के एसएसपी से नहीं मिल पाई थी वही अपराध संगोष्ठी की बैठक संपन्न होने के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी का काफिला उनके कार्यलय से आवास के लिए निकल रहा था तभी कार्यलय के गेट पर बैठे बुर्जुग महिला पर एसएसपी राकेश कुमार की नज़र पड़ी जिसके बाद एसएसपी ने अपने काफ़िले को रोक तुरंत बुर्जुग महिला के पास पहुंचे और उनसे वहा आने का कारण पूछा तब वहा बैठी बुर्जुग महिला ने एसएसपी को अपनी पुरी दुख की दास्तान सुना डाली वहीं महिला की बातों को सुनकर तुरंत एसएसपी राकेश कुमार ने संबंधित थाना अध्यक्ष को फोन लगाया और कार्रवाई का निर्देश दिया साथ ही महिला को घर जानें के लिए कह कर एसएसपी का काफिला आवास के लिए निकल गया बही मामले को लेकर बुर्जुग महिला ने बताया कि वह अहियापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वह घर में अकेली है जिसका फायदा उठाकर परोस के ही रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा उनके जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है जिसको लेकर वह मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार से मिलने पहुंचे थे वही महिला ने बताया कि एसएसपी से मुलाकात के बाद अब न्याय मिलने की उम्मीद जगी है

Exit mobile version