India Prime News

औराई में आजादी के 77 वर्षों बाद भी सैकड़ों परिवार के लोग निजी चचरी पुल के सहारे करते हैं जीवन यापन

औराई में आजादी के 77 वर्षों बाद भी सैकड़ों परिवार के लोग निजी चचरी पुल के सहारे करते हैं जीवन यापन

औराई,(बिहार):बिहार सरकार विहार में भले ही विकास की बात करे लेकीन आज भी मुजफ्फरपुर के औराई में आजादी के 77 वर्षों बाद भी सैकड़ों परिवार के लोग निजी चचरी पुल के सहारे करते हैं जीवन यापन वही जब बाढ़ प्रभावित क्षैत्र के एक गांव में जब लोगो का हाल जानने पहुंची मिडिया की टीम तो कैमरा के सामने ही छलका लोगो का दर्द आपकों बताते चलें कि पुरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र के वभंनगामा पश्चिमी टोला का है जहा के सैकड़ों परिवार आज भी आजादी के 77 वर्षो के बाद चचरो पुल के सहारे अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं वही पूरे मामले को लेकर बाढ़ प्रभावित क्षैत्र के लोगो का हाल जानने पहुंची india superfast के मुजफ्फरपुर संवाददाता मणि भूषण शर्मा से लोगो ने सुनिए कैसे सुनाया अपना दर्द

Exit mobile version