समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं ने अपने ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है जिससे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया
हंगामा कर रहे छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक मनीष शंकर यादव पर छात्र छात्राओं पर अभद्र व्यवहार किया करते है .जिससे विद्यालय का वातावरण भंग हो जाता है
वही हंगामा की जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी किरण राय ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और मोहनपुर थाने को दिया .जहां हंगामा के सूचना पर पहुंचे बीपीएम दीपक कुमार एवं मोहनपुर थाना से डायल 112 की पुलिस पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह पहुंचे
जहां सभी ने मामले को समझा बुझाकर शांत कराया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीपीएम दीपक कुमार ने बताया है छात्राओं द्वारा लगाया गया आरोप की जांच की जाएगी.और वरीय अधिकारी से कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी
उधर अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगने के बाद कंप्यूटर शिक्षक मनीष ने बताया है कि उन्हें साजिश के तहद उन्हें बदनाम किया जा रहा है