विवेक कुमार /नाथनगर:दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउण्डेशन की बैठक रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष सुमन कुमार सुधांशु उर्फ पप्पू मंडल की अध्यक्षता में हुई। फाउण्डेशन के सचिव प्रमोद सिंहा ने कार्ययोजना के बारे में प्रकाश डाला।बैठक में प्रतिनिधि ने दानवीर कर्ण की 35फीट की प्रतिमा को स्थापित करने तथा सनातन धर्म रक्षिणी सभा भवन के जीर्णोद्वार पर अपना अपना विचार रखा और निर्णय लिया कि प्रतिमा स्थापना के लिए पर्यटन विभाग विहार सरकार से संपर्क स्थापित किया जाय ।इस बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष मिथुन यादव, पूर्व महापौर वीणा यादव, अनिल झा, देवाशीष बनर्जी कोषाध्यक्ष बाबुलाल महलदार , पार्षद मनोज पासवान एवं अमर कान्त मंडल आदि उपस्थित थे।