समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखंड के गढसिसई पंचायत स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरवाड़ी के प्रांगण में 9 दिनों तक तक चलने वाले श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ एवं भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।
कलश यात्रा में 501कन्याओं ने यज्ञस्थल से माथे पर सुसज्जित कलश लेकर गढसिसई पंचवटी स्थान से होते हुए मनोकामना चौक से मनियारपुर होते हुए गाजे-बाजे और रथ के साथ निकली। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों और भक्तिगीतों से गूंज उठा।
आयोजन समिति से जुड़े अमरकांत झा’अमर ने बताया कि हनुमान गढ़ी अयोध्या से आए हुए संत महंथ राम सुन्दर दास जी महाराज यज्ञाचार्य पं0 धनंजय शास्त्री, विशिष्ट अतिथि महंथ राजूदास, महंथ हनुमान गढी अयोध्याधाम और कई वेदाचार्यगण के मार्गदर्शन में यह यज्ञ प्रारंभ किया गया है।
प्रातःकाल प्रतिदिन देव पूजन व हवन तथा संध्या चार बजे से श्रीराम कथा श्री देवकृष्ण जी महाराज के मुखारविन्द से प्रस्तुत किया जाएगा। मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, सचिव मुकेश कुमार सिंह, सदानंद भूषण, कृष्णन्दन प्रसाद सिंह, कन्हैया कुमार सिंह,आशुतोष कुमार वत्स आदि मौजूद थे।
Report by Ramrup Ray