भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल को जोड़ने वाले मुख्य सड़क कहलगांव भागलपुर एनएच 80 पर उड़ते धूल से आने जाने वाले यात्री काफी परेशान है।
वही आने जाने वाले राहगीरो का कहना है कि यह प्रसानी हम लोग को विगत कई महीनो से झेलनी पड़ रही है। इस पर जिला प्रशासन के और से कभी ध्यान ही नहीं दिया गया है।
बरसों से सड़क निर्माण अधीन है अभी तक निर्माण पूरा नहीं हुआ है जिसके वजह से यह दिक्कत है हो रही है। वही सुबह के समय में स्कूल आने जाने वाले छात्र और शिक्षकों को भी कोहरे के वजह से तो दिक्कत होती है
वही एनएच 80 की उड़ती धूल और मुसीबतें खड़ी कर देती है। वही एनएच 80 के किनारे लगे फसल भी धूल के वजह से अच्छी पैदावार नहीं दे पाते हैं जिससे किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कहलगांव से अजीत सिंह की रिपोर्ट