India Prime News

कहलगांव में गंगा मुक्ति आंदोलन,बिहार मत्स्यजीवी जल श्रमिक संघ और जल श्रमिक संघ की बैठक पूजो सहनी की अध्यक्षता में हुई

कहलगांव में गंगा मुक्ति आंदोलन,बिहार मत्स्यजीवी जल श्रमिक संघ और जल श्रमिक संघ की बैठक पूजो सहनी की अध्यक्षता में हुई

शुभम कुमार/भागलपुर:गंगा मुक्ति आंदोलन के केंदीय कार्यालय , कागजी टोला,कहलगांव में गंगा मुक्ति आंदोलन , बिहार मत्स्यजीवी जल श्रमिक संघ और जल श्रमिक संघ की बैठक पूजो सहनी की अध्यक्षता में हुई . इस बैठक में गंगा मुक्ति आंदोलन के 43 वीं वर्षगांठ पर आयोजित राष्ट्रीय विमर्श , गंगा बेसिन :समस्याएं एवं समाधान के तैयारी की समीक्षा की गई . बैठक का संचालन सुनील सहनी ने किया . गंगा मुक्ति आंदोलन के वरिष्ठ साथी उदय ने बताया कि राष्ट्रीय विमर्श में स्थानीय साथी के अतिरिक्त 150 कार्यकर्ता देश भर से जुटेंगे . कई विशेषज्ञ ऑन लाइन भी जुड़ेंगे . इस वर्ष फ्री फिशिंग एक्ट पर विशेष चर्चा होगी . 23 फरवरी को फरक्का बराज , गाद , छोटी नदियों का अस्तित्व , जलवायु संकट , नदी तंत्र , डॉल्फिन सेंचुरी ,विकास की अवधारणा पर सत्र होंगे . जबकि 22 फरवरी को खुला सत्र , नौका जुलूस , दीपदान और संकल्प होंगे . बिहार प्रदेश मत्स्यजीवी जल श्रमिक संघ के प्रांतीय संयोजक योगेंद्र सहनी ने कहा कि राष्ट्रीय विमर्श की लगभग तैयारी कर ली गई है. आवास , फाइनेंस , कार्यक्रम समिति आदि बना ली गई है . पहले दिन का कार्यक्रम काली घाट तथा दूसरे दिन का कार्यक्रम संथालिया धर्मशाला में होगा . 24 फरवरी को कोर कमिटी की बैठक भागलपुर में होगी .बैठक में जय करण सत्यार्थी , कुंज बिहारी, पवन कुमार , अर्जुन सहनी , बिरजू सहनी आदि ने भी अपनी बातें रखी।

Exit mobile version