कार्यकर्ताओं को बेवजह तंग करने वाले अधिकारी चेत जाए:प्रकाश राम
India Prime News
कार्यकर्ताओं को बेवजह तंग करने वाले अधिकारी चेत जाए:प्रकाश राम
सप्ताह में एक दिन प्रखंड मुख्यालय वहीं 15 दिन में जिला मुख्यालय में दूंगा समय
कार्यकर्ताओं की मेहनत बेकार नहीं जाएगी, आपके हर अधूरे कार्य पूरे होंगे
चंदवा,(लातेहार):कृषि मैदान के समीप सोमवार को भारतीय जनता पार्टी चंदवा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता की अध्यक्षता में लातेहार के नवनिर्वाचित विधायक प्रकाश राम का स्वागत सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें पूरे प्रखंड भर से हजारों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रकाश राम ने कहा कि इस विपरीत माहौल में भी यदि हमारी जीत हुई है तो इसका एकमात्र कारण कार्यकर्ताओं का अथक प्रयास है, सभी समाज के लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। सरकार के तमाम लोक लुभावन योजना के बाद भी हमारे कार्यकर्ता डिगे नहीं। विपक्षी पार्टियों के द्वारा चुनाव के समय रुपयों की बरसात की गई, पूरा तंत्र खिलाफ होने के बावजूद यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। विधायक प्रकाश राम ने मंच से सख्त लहजों में अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को बेवजह तंग किया गया तो खैर नहीं होगी। सप्ताह में एक दिन प्रखंड मुख्यालय वही 15 दिनों में एक दिन जिला मुख्यालय में समय देने की बात कही। इससे पूर्व अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनकी प्रचलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। राष्ट्रगीत की सामूहिक गान के पश्चात विभिन्न पंचायतो से आए कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा। मंडल अध्यक्ष समेत कई ने विधायक को बुके देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।मंच संचालन आदर्श रविराज ने किया। मौके पर लाल कौशल नाथ शाहदेव,राजकुमार पाठक,महेंद्र प्रसाद साहू, राजू उरांव, नवाहिर उरांव, अवधेश यादव, सुरेश यादव, जयराम साहू,दीपक निषाद, शिवकेश्वर यादव,मनीष गुप्ता,दारा सिंह, आशीष सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।
पत्रकार संघ ने विधायक को दी बधाई
लातेहार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश प्रसाद के नेतृत्व में चंदवा के पत्रकारों ने विधायक प्रकाश राम को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए विकास के कार्यों में सार्थक मदद करने की बात कही। विधायक ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि आपके मान सम्मान का सदैव ख्याल रखा जायेगा।