India Prime News

किराना व्यवसाई ने शादी शुदा महिला सहित दो बच्चे के साथ लाखों रुपए लेकर हुए फरार

 

एक कहावत बिल्कुल सही बैठता है। वैसे प्रेमी जोड़ीदार के उपर,ना तो जात पात दिखता है, प्यार में नहीं उम्र की निजाकत, और प्यार कर बैठे, बच्चे पिता, बच्चों की मां, ऐसा ही मामला सामने आया है।

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गाँव के रहनेवाले किशन ठाकुर कि पत्नि एव दो बच्चों को सुलतानगंज शहर के एक किराना व्यवसाई घर से लेकर फरार हो गए,
इस मामले को लेकर कोलगामा गांव के पिडित किशन ठाकुर ने थाना में लिखित आवेदन देकर करवाई करने की बात कही है।

 

किशन ठाकुर ने यह भी बताया कि मेरी पत्नी मासूम देवी,5 नम्बर 2024 को लगभग 2 बजे दो पुत्र सहित घर से डेढ़ लाख नकदी, सोना, चांदी का जेवर (लगभग 15 लाख) रूपये साथ सुलतानगंज शहर के किराना व्यवसाई कन्हैया कुमार के साथ फरार हो गया है।

 

सुलतानगंज पुलिस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की छानबीन में जुट गई हैं।
वहीं किराना व्यवसाई कन्हैया कुमार के बड़े भाई चंदन चौधरी से पुलिस गहन पूछताछ कर छोड़ दिया गया,

जबकि पुलिस अब तक फरार चल रहे अभियुक्त किराना व्यवसारी कन्हैया कुमार और साथ में भागी हुई महिला और इनके दो पुत्र को अबतक पुलिस की हाथ के पकड़ से बाहर है।

 

गौरतलब है कि किराना व्यवसाई कन्हैया कुमार अपने पत्नि के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया था |यह घटना 2 साल पुर्व की है जो यह मामला न्यायलय में भी चल रहा है

जो कन्हैया कुमार की पत्नि सोनी चौधरी ने कोलगामा गाँव के रहने वाली महिला के साथ अबैध संबंध का जिक्र भी कोर्ट में किया था| जो इस घटना से किराना व्यवसाई कन्हैया का अबैध सम्बंध ‌कई महिला से रहा है। और कन्हैया कुमार अक्सर ग्राहक महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनकर प्रेमजाल में फसाया करता है कि बात भी समाने आ रहीं है। कन्हैया चौधरी को लेकर पहले भी इस मामले में चर्चा में रहा है।

Exit mobile version