India Prime News

कुर्की जब्ती के दहशत से दो वारंटियों ने किया आत्मसमर्पण

 

 

मधुबनी: हरलाखी थाना क्षेत्र के अलग- अलग गांव से फरार चल रहे दो वारंटी ने कुर्की जब्ती की दहशत से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है

 

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि हरिने गांव निवासी उमेश साह उर्फ पिंकू के विरुद्ध वारंट था और वह फरार चल रहा था. जिसके बाद न्यायालय के निर्देशानुसार उसके घर कुर्की जब्ती इश्तेहार चस्पा की गई थी

 

जिसके भय से वह थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है. इसी प्रकार कुंडल मढिया गांव निवासी बिरन यादव ने भी कुर्की की भय से न्यायायलय में आत्मसमर्पण किया है

 

Report by Ranjeet Kumar Mishra, Madhubani 

Exit mobile version