India Prime News

कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल की अध्यक्षता में क्रीड़ा समिति की बैठक आयोजित की गई

 

गुरुवार को बैठक में खेल के विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया क्रीड़ा समिति ने रगवी फुटबॉल, बॉल बैडमिंटन, बॉक्सिंग एवं योग को स्पोर्ट्स कैलेंडर में शामिल करने पर सहमति प्रदान की।

 

 

वार्षिक एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन पर भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 15 16 दिसंबर 2024 को भव्य आयोजन किया जाएगा । कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल ने सभी अंगीभूत, मान्यता प्राप्त एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

 

 

मान्यता प्राप्त एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में टीम नहीं भेजने पर नाराजगी व्यक्त की तथा कॉलेज इंस्पेक्टर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही सभी महाविद्यालय को सहभागिता करने का निर्देश दिया।

 

बैठक में जिला प्रशासन द्वारा खेल परिसर के निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन की मांग की गई थी। क्रीड़ा समिति में इस मुद्दे पर भी विचार किया गया और सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला प्रशासन के अनुरोध को सिंडिकेट की बैठक में रखा जाएगा तथा पारित होने के बाद राज भवन कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर अग्रेतर करवाई की जाएगी। नवनिर्मित बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम के रखरखाव के लिए कमेटी बनने पर भी सहमति हुई।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version