भागलपुर में कैम्प जेल के अधीक्षक राजीव कुमार झा पर लगे गम्भीर आरोपो की जांच के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ और सिटी डीएसपी कैम्प जेल पहुँचे उन्होंने घण्टों अंदर में उपाधीक्षक समेत अन्य कर्मियों से पूछताछ की अधीक्षक पर लग रहे
वित्तीय अनियमितता अपराधियों से सांठगांठ कर्मचारियों को भद्दी भद्दी गालियां देने के आरोप की जाँच की इधर कैम्प जेल में कुख्यात मुकेश पाठक से मिले होने का आरोप लगा है सीसीटीवी से मुकेश पाठक से जेल अधीक्षक की खास मुलाकात का फुटेज भी सामने आया है फुटेज की भी जाँच एसडीओ ने की है।
आपको बता दें जेल से उपाधीक्षक कक्षपाल समेत 36 कर्मियों ने अधीक्षक राजीव झा पर गम्भीर आरोप लगाये थे अब देखने वाली बात होगी कि जेल के अधिक्षक पर लगे आरोपों की किस तरह से जाँच होती है और क्या कुछ कार्रवाई बिहार सरकार व वरीय अधिकारी करते हैं।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर