India Prime News

कोर्ट में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव समेत तीन के खिलाफ कराया परिवाद दर्ज

मुजफ्फरपुर में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमि के कोर्ट में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव समेत तीन के खिलाफ कराया परिवाद दर्ज।

 

2 अक्टूबर को छुट्टी समाप्त करने को लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिम के कोर्ट में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ सचिव बैद्यनाथ यादव समेत तीन के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है।


दर्ज मुकदमे में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया की दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी सरकार के द्वारा दी गई है और उस छुट्टी के दिन शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी स्कूल को खुलवाया गया है..जानबूझ कर इन लोगों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया गया है।


इसी से आहत होकर यह मुकदमा दर्ज कराया है..धारा -352,353,197 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। अदालत ने केस को स्वीकार कर अगली तिथि 28 अक्टूबर को मुकर्रर की है।

Exit mobile version