India Prime News

खो खो विश्व कप जीतकर लौटी मोनिका का नवगछिया में हुआ भव्य स्वागत

खो खो विश्व कप जीतकर लौटी मोनिका का नवगछिया में हुआ भव्य स्वागत

शुभम कुमार/भागलपुर:भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत दिमाग गांव की बेटी मोनिका ने दिल्ली में आयोजित को को वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाया नवगछिया आने पर जेम्स फाइटर ताई कमांडो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सहित समाजसेवियों ने किया जोरदार स्वागतखो-खो की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली मोनिका साह का उनके गृह क्षेत्र नवगछिया में भव्य स्वागत किया किया जब मोनिका नवगछिया पहुंची तो पूरे इलाके में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ पड़ी स्थानीय लोग व सामाजिक संगठनों एवं ताई कमांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेंट्स फाइटर की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया मोनिका ने कहा कि नवगछिया पहुंच कर बहुत अच्छा लग रहा है लोगों का प्यार और इतना सम्मान और लोग मुझे देखने के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे है मुझे देख कर मोटिवेट हो रहे है मैं बच्चों का प्रेरणा स्रोत भी हूं कि दीदी यदि वर्ल्ड स्तर पर खेल सकती है तो मैं भी खेल सकती हूं बहुत अच्छा लग रहा है इसका पूरा श्रेय मेरे माता पिता का है उन्होंने इतना सपोर्ट किया छोटे से गांव से हूं जहां बहुत चीजों का अभाव है उस अभाव में भी मैं वर्ल्ड स्तर पर पहुंची हूं जो बहुत बड़ी बात है और परेशानियां तो बहुत है जिंदगी में, परेशानियों के बाद भी मैं वर्ल्ड स्तर पर पहुंची हूं ये बहुत बड़ी बात हैं सरकार बहुत अच्छी है, हमे पूरा आश्वासन मिला है कि एक अच्छी जॉब मिलेगी, जो एक अच्छे खिलाड़ी की मिलता है और हमारी जो सरकार है नीतीश कुमार जी उन्होंने इतना बढ़िया स्कीम लाए है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ तो ये एक खिलाड़ी का बहुत बड़ा तौफा है उसको और कुछ नहीं करना है बाद मेडल लाना है नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत डिमहा गांव की बेटी मोनिका ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित खो-खो वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाया इस प्रतियोगिता में कई देशों की टीमें शामिल थीं, लेकिन भारत की बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को चैंपियन बनाया मोनिका की इस सफलता पर बिहार समेत पूरे देश में खुशी की लहर है खेल जगत में बिहार की नयी पहचान बिहार, जो अब तक पारंपरिक खेलों में अधिक प्रसिद्ध नहीं था, अब खो-खो जैसे भारतीय खेलों में भी अपनी पहचान बना रहा है। मोनिका की यह उपलब्धि न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है उनकी सफलता से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और सरकार भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रेरित होगी मोनिका साह की यह जीत सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि नवगछिया और पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण है उनके इस शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत और समर्पण सच्चा हो, तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

Exit mobile version