गंडक नदी पर बने दो पुल टूटे,20 से अधिक गांवों को संपर्क टूटा
India Prime News
गंडक नदी पर बने दो पुल टूटे ,20 से अधिक गांवों को संपर्क टूटा
छपरा,(बिहार):बिहार में एक ही दिन में पुल और गिरे। पिछले दिन में बिहार में कुल पुल जल समाधि ले चुके है। आपकों बता दें छपरा में गंडकी नदी पर बने दो पुल ध्वस्त हो गये।पहला श्रीढोंढ़नाथ मंदिर के निकट पूर्व विधायक मनोरंजन सिँह उर्फ धूमल सिँह के विधायक कोटे से सन 2005 ईo में गंडकी नदी पर बना पुल दिन के लगभग दो बजे ध्वस्त हो गया।जबकि दूसरा इसी नदी पर सारंग में ब्रिटिश जमाने का बना पुल भी ध्वस्त हो गया।उपस्थित लोग ने बताया कि नदी की सफाई के तहत निकाली गयी मिट्टी में अनियमिता बरती गयी है। इससे संबंधित इंजीनियर तथा ठीकेदार को पुल के खंभे से कुछ दूरी पर खुदाई करनी चाहिए थी ।परन्तु खुदाई खंभे के पास तक किया गया था जिसके कारण पानी के बहाव के साथ खंभा उखड़ने लगा तथा कुछ ही समय के अंतराल पर दोनो पुल ध्वस्त हो गया।इन दोनों पुलों के टूटने से फिलहाल किसुनपुर लौहुआर तथा दंदासपुर पंचायत का संबंध विच्छेद हो गया। दोनों पंचायत के लोगों को एक दूसरेॅ पंचायत में आने-जाने में परेशानी बढ़ गयी। पुल ध्वस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी निलेश कुमार, थानाध्यक्ष निर्मला सुमन तथा अंचलाधिकारी शम्मी कुमार के निर्देश पर प्रभारी राजस्व अधिकारी प्रेमचंद माझी,राजस्व कर्मचारी कौशल कुमार एवं रंजय कुमार आदि ने ध्वस्त पुलो का मुआयना किया। फिल्हाल पुल ध्वस्त होने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।