India Prime News

गुरुवार को मृतक सलमान के परिजन ने एसपी और डीएसपी से न्याय की लगाई गुहार

गुरुवार को मृतक सलमान के परिजन ने एसपी और डीएसपी से न्याय की लगाई गुहार

दोस्तों द्वारा सलमान की 19 तारीख को दे रात की गई थी हत्या

 

 

बिहपुर,,, गुरुवार को बिहारीगंज जिला मधेपुरा निवासी मोहम्मद मंजूर आलम ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा व डीएसपी को आवेदन देकर 19 तारीख को मोहम्मद सलमान ,पिता मोहम्मद मंजूर को उनके दोस्त द्वारा गोली मारकर हत्या करने के संबंध में आवेदन दिया ।

 

 

उन्होंने आवेदन में तीन आरोपी का नाम जिक्र करते हुए अन्य का भी जिक्र किया है । उन्होंने आवेदन में मोहन कुमार, पिता चुननु रंजन , विक्रांत ,पिता बिसो साहनी, बजरंगी ,पिता बिसो साहनी व अज्ञात के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। मृतक सलमान के पिता, माता व पत्नी ने नवगछिया डीएसपी से भी मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई ।डीएसपी ने आश्वासन दिया कि जो भी इस हत्याकांड में आरोपी है। उस सभी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाएगा।मरहूम सलमान की पत्नी ने कहा कि 19 तारीख को मोहम्मद सलमान घर से लगभग 6:00 बजे शाम में निकला तो वह अपने दोस्त मोनह व अन्य के साथ नवगछिया जाने की बात कही ,

 

 

उसके बाद सलमान वापस घर लौट कर नहीं आया। मृतक की मां ने कहा कि जब मोहन के घर पर जब भी जाती थी। तो उनका कहना था कि सलमान दो-तीन दिन में घर वापस आ जाएगा। मृतक के पिता ने भी आरोपी पर गंभीर आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोहन को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version