India Prime News

घर व सड़क निर्माण पर फायरिंग करने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार

घर व सड़क निर्माण पर फायरिंग करने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के सदस्य राहुल सिंह गैंग के पांच अपराधियों को हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार

लातेहार: लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के सदस्य राहुल सिंह गैंग के पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। सभी की गिरफ्तारी बालूमाथ थाना क्षेत्र के जोगियाडीह मैदान से की गई है। यह सभी अपराधी बालूमाथ के कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह व चंदवा में फोरलेन सड़क निर्माण साइडिंग में गोलीबारी में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार अपराधियों में चंदवा थाना क्षेत्र के चेतर के रहने वाला वीरेंद्र गंझू, मुन्ना गंझू, उमेश गंझू, हेरहंज थाना क्षेत्र के कसमार के रहने वाला दिलीप उरांव व बारियातू के बारीखाप का रहने वाला विकास साव शामिल है। पुलिस ने इसके पास से 7.65 एमएम का एक देशी पिस्तौल, दो देशी कट्टा, 16 गोली, 7 मोबाइल व दो पल्सर बाइक बरामद किया है। प्रेस वार्ता में मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के लिए राहुल सिंह कार्य करता है। राहुल सिंह के कहने पर ही सभी अपराधियों ने कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह, फोरलेन साइडिंग, ईंट भट्ठा में लेवी के लिए फायरिंग को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया कि लेवी के पैसे को अन्य सहयोगी में बांट लिया जाता है। लेवी के पैसे को कहां-कहां भेजा गया है पुलिस इसकी जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उमेश गंझू पर दो, मुन्ना गंझू, दिलीप गंझू पर एक एक अपराधिक मामले दर्ज हैं और ये पहले भी जेल जा चुके हैं। छापेमारी अभियान में बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी, बालूमाथ पुलिस अंचल निरीक्षक परमानंद बिरवा, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बरियातू थाना के एसआई जितेंद्र कुमार, रितेश तिग्गा, बालूमाथ थाना के एसआई अनुभव सिन्हा, विकास कुमार, एएसआई विनय कुमार व बालूमाथ थाना के जवान शामिल थे।

Exit mobile version