India Prime News

चंदवा में RSS ने मनाया विजय दशमी उत्सव 

चंदवा में RSS ने मनाया विजय दशमी उत्सव 

चंदवा,(झारखंड):राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने चंदवा में संघ स्थान में शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की।अपनी बौद्धिक में राजेश चंद्र पाण्डेय ने 2024 में संघ के स्थापना दिवस के शताब्दी वर्ष में पहुंचने पर भी चर्चा की। संघ विजयादशमी पर अपना स्थापना दिवस मनाता है। 1925 में विजयादशी के दिन डॉ. हेडगेवार ने इसकी शुरुआत की थी।आरएसएस के 99 वर्ष हो गये है। 1925 में विजयादशी के दिन पांच स्वंयसेवकों के साथ डॉ. हेडगेवार ने इसकी शुरुआत की थी। आज संघ के लाखों स्वयंसेवक हैं। संघ के मुताबिक ब्रिटेन, अमेरिका, फिनलैंड, मॉरीशस समेत 39 देशों में उसकी शाखा लगती है।वही नरेश प्रशाद ने संघ स्थान पर पहुचे बाल व तरुण स्वयं सेवको को शस्त्र पूजन की जानकारी दी. मौके पर खंड कार्यवाह डा अनिल, नरेन्द्र अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल,रामबृक्ष चौधरी,संतोष साहू, गणेश चौरसिया,जयेश वरु, रमण महतो, राजन विश्वकर्मा, विक्रम शर्मा, हैप्पी शर्मा,उदय केशरी, गौ सेवा प्रमुख मोहिनीश कुमार विक्की,आदर्श रवि राज,रवि अग्रवाल,रविंद्र प्रसाद,गोविन्द पटवारी,मनोज कुमार,मोहित विश्वकर्मा,सागर कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित थे….

 

Exit mobile version