India Prime News

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने चुनावी बिगुल,प्रदेश के कई दिग्गज नेता, मंत्री सम्मेलन में हुए शरीक

 

 

भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने 2025 से 2030 फिर से नितीश के चुनावी थीम पर चुनावी बिगुल के साथ एक कार्यकर्ता चुनावी सम्मेलन का आगाज किया

 

जहां जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री रत्नेश सदा, ललन शार्राफ, विधान परिषद सदस्य, स्थानीय सांसद,विधायक सूड्डू साईं , शिशुपाल भारती बांका के सांसद गिरधारी यादव भागलपुर के सांसद अजय मंडल सहित के कई बड़े कार्यकर्ता और भागलपुर के जदयू के विधायक सहित प्रदेश स्तर के कई नेता और स्थानीय नेताओं ने हिस्सा लिया,

 

सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश स्तर के नेताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, वहीं सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री सहित नेताओं को बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। सम्मेलन के दौरान संबोधित करते हुए जहां मंत्री रत्नेश सदा ने विकास का बखान किया वहीं ललन शार्राफ ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।

 

जबकि कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए ललन शार्राफ एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं को 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीट के साथ 2025 से 2030 फिर से नितीश के थीम पर संकल्प लेकर बिहार में फिर से नितीश सरकार बनाने का अपील किया।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version