India Prime News

जमशेदपुर में नेशनल लोक अदालत में 189248 केस का निष्पादन

जमशेदपुर सिविल कोर्ट में शनिवार को आय़ोजित नेशनल लोक अदालत में रिकार्ड कुल 189248 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 35 करोड़ 91 लाख 12 हजार 312 रूपये की राजस्व की प्राप्ति हुई. मामलों के निष्पादन के लिए न्यायिक पदाधिकारियों की 13 बेंच का गठन किया गया था. नेशनल लोक अदालत में वाहन दुर्घटना बीमा क्लेम से जुड़े एक मामले में एसबीआई जेनरल इंश्यूरेंस कंपनी की ओर से पीड़ित पक्ष को 60 लाख रुपया मुहैया कराया गया. इससे जुड़ा चेक न्यायिक पदाधिकारी ने उन्हें सौंपा. इससे पहले सुबह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह ने लोक अदालत का उद्घाटन किया. उन्होंने उपस्थित पक्षकारों को लोक अदालत को त्वरित न्याय का माध्यम बताते हुए इसका लाभ लेने की अपील की. इस दौरान उन्होंने एक-एक बेंच का विजिट किया. मौके पर एडीजे-1 विमलेश कुमार सहाय, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, डालसा के सचिव राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

Exit mobile version