India Prime News

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के सभा में श्री निवास अयंगर रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस

 

 

भागलपुर: पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के सभा में श्री निवास अयंगर रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाई गई।

 

रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भारत सरकार ने उनके जीवन की उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए 22 दिसंबर यानी उनकी जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस घोषित किया था।

 

इसकी घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 फरवरी, 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय में श्रीनिवास रामानुजन के जन्म की 125वीं वर्षगांठ के उद्घाटन समारोह के दौरान किया गया था।

 

विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने कहा रामानुजन के गणित से बेहद लगाव के कारण ही उन्हें गणित का जादूगर कहा जाता है। कनकलता, जागृति राज, मयंक आनन्द, देवब्रत कृष्णा, शिक्षक राकेश सैनी, उप प्राचार्य एस के चौधरी ने अपने अंदाज में रामानुजन पर चर्चा किये और सभी का ज्ञान वर्द्धन किया। इससे संबंधित कई ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम आयोजित किए

Exit mobile version