India Prime News

टॉप 10 लिस्ट में शामिल व 25000 के इनामी अपराधी गिरफ्तार,एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

टॉप 10 लिस्ट में शामिल व 25000 के इनामी अपराधी गिरफ्तार,एसएसपी हृदय कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

शुभम कुमार/बिहार:भागलपुर पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने भागलपुर जिले के टॉप 10 अपराधियों में शुमार 25 हजार के इनामी अययाज उर्फ नाढा मियां को सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा, भागलपुर के सीनियर एसपी हृदयकांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नाढ़ा मिया कुख्यात टिंकू अंसारी गिरोह का शूटर है, इस पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित कुल 9 मामले संगीन मामले दर्ज हैं, आठ मामले में यह बेल पर था और 2022 में भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए वर्षो से भागलपुर पुलिस प्रयास कर रही थी,सीनियर एसपी ने नाढ़ा के खिलाफ कोर्ट द्वारा दिए गए सभी मामलों में बेल को निरस्त करते हुए स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की बात कही, साथ ही नाढ़ा मियां को गिरफ्तार करने वाली टीम को इनामी राशी दिए जाने की बात भी कही।

Exit mobile version