India Prime News

डिहरी के पॉस ईलाके में चोरों का आतंक

डिहरी के पॉस ईलाके में चोरों का आतंक

रोहतास,(बिहार):रोहतास जिले के डेहरी नगर थानाक्षेत्र के लाल कॉलोनी वार्ड संख्या-20 में सोमवार की देर रात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है। लेकिन गृहस्वामी और मोहल्लेवासियों के तत्परता से चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहे।घटना के बारे में गृहस्वामी निर्दोष पांडे ने बताया कि सोमवार की रात तकरीबन 02 बजे के आस-पास में वे लोग घर में सो रहे थे। इसी दौरान घर में तोड़फोड़ की आवाज आई।जिसके बाद उन्हें आशंका हुआ कि घर में चोर प्रवेश कर गए हैं।इसके बाद गृहस्वामी अपने पड़ोसियों को फोन करके इसकी जानकारी दी।पड़ोसियों द्वारा शोरगुल मचाने पर चोर मौके से फरार हो गए।तब घर वाले और पड़ोसियों ने देखा तो खिड़की के लोहे के ग्रील को तोड़कर चोर घर में प्रवेश कर चुके थे। और कमरे में रखे गए दीवान पलंग को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे।इसी दौरान घरवाले शोरगुल से जग गए और शोरगुल मचाने पर चोर बिना चोरी की घटना को अंजाम दिए बगैर मौके से फरार हो गए।वही इस मामले में वार्ड पार्षद सरोज उपाध्याय ने बताया कि आए दिन लाल कॉलोनी मोहल्ले में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसके पूर्व में अभी तक 8 से 10 घरों में भीषण चोरी हुई है जिसकी प्राथमिक की थाने में दर्ज कर दी गई है। लेकिन पुलिस अभी तक उन सभी चोरी की घटना में शामिल चोरों और चोरी की गई सामग्रियों को बरामद नहीं कर पाई है। वहीं उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठाए हैं। वार्ड पार्षद सरोज उपाध्याय ने बताया कि इसी मोहल्ले और वार्ड में पुलिस द्वारा टीओपी खोला गया है लेकिन उसके बावजूद भी चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से फेल है। उन्होंने बताया कि अभी तक चोरों द्वारा 8 से 10 घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों नगद रुपये और आभूषणों की चोरी कर ली गई है।वही मोहल्लेवासियों ने भी पुलिस के वरीय पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए चोरी की घटना पर अंकुश लगाते हुए चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आग्रह किया है। वही लागातार हो रही चोरी से मोहल्लेवासी दहशत में है।

Exit mobile version