India Prime News

डीसी के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय कमेटी को दाखिल करना है हलफनामा

गंगा नदी को प्रदुषण से बचाने को लेकर एनजीटी में सुनवाई मंगलवार को होगी

मामला गंगा नदी से असंवैधानिक तरिके से स्टोन बोल्डर भेजने का

डीसी के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय कमेटी को दाखिल करना है हलफनामा

साहिबगंज।
चर्चीत सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा झारखंड राज्य के एकमात्र जिला साहिबगंज से गुजरने वाली गंगा नदी को प्रदुषण से बचाने व जलीय जीव जंतुओं व संरक्षित डॉल्फिन मछली को बचाने व संवर्धन व संरक्षण को लेकर एनजीटी इस्टर्न जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या ओए-162/23 की सुनवाई पीठ के जुडिशियल मेंबर जस्टिस बी.अमित स्टालेकर व एक्सपर्ट मेंबर डा.अरूण कुमार वर्मा दिन के 10:30 से करेंगे.सुनवाई पुर्व एनजीटी द्वारा जिले के डीसी के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय कमिटी को जिले के सभी घाटों का निरिक्षण कर शपथ पत्र के माध्यम से निरिक्षण रिपोर्ट एनजीटी में दाखिल करना है.

 

 

इस मामले के याचिकाकर्ता अरशद नसर सुनवाई में भाग लेने के लिए कोलकाता पहुँच गए हैं.बताते चले की जी.के. इंटरप्राइजेज मालदा व माँ तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी मुजफ्फरपुर द्वारा साहिबगंज जिले से बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी में गंगा नदी से बड़े पैमाने पर स्टोन बोल्डर नियम विरूद्ध भेजने को लेकर भारत सरकार,बिहार सरकार व झारखंड सरकार को प्रतिवादी बनाते हुए बीते वर्ष अरशद ने एनजीटी इस्टर्न जोन कोलकाता में याचिका दायर की थी जिसकी कई सुनवाई पुर्व में हो चुकी है सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई है.

Exit mobile version